Asian Games 2023: भारत की पुरुष वॉलीबॉल टीम ने दक्षिण कोरिया को हराया, नॉकआउट में की एंट्री
भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम ने बुधवार को हांगझाऊ में एशियाई खेलों के अपने रोमांचक दूसरे और अंतिम पूल मैच में तीन बार के चैंपियन दक्षिण कोरिया को 3-2 से हरा दिया. मंगलवार को कंबोडिया पर 3-0 से जीत हासिल करने के बाद भारत ने कुल 5 अंक अर्जित करते हुए अपने समूह में शीर्ष स्थान हासिल किया.

मिली जानकारी के अनुसार, पदक की तलाश जारी रखते हुए भारत का सामना चीनी ताइपे या मंगोलिया से होगा. BCCI Announces SBI Life As Official Partner: बीसीसीआई ने एसबीआई लाइफ को सीजन 2023-26 के लिए ऑफिशियल पार्टनर घोषित किया

गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में भारत का आखिरी पदक 1986 संस्करण में आया था, जब उन्होंने कांस्य पदक जीता था. इंडोनेशिया में आयोजित पिछले संस्करण में भारत 12वें स्थान पर रहा था.