Asian Games 2023: एशियन गेम्स में होगी भारत और पाकिस्तान की टक्कर, अब तक तीन मैचों में तीन जीत की हैं हासिल
Indian men's hockey team (Photo Credit: X)

हांगझोऊ, 29 सितंबर: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने चल रहे 19वें एशियाई खेलों हांगझोऊ-2022 में अपना शीर्ष प्रदर्शन करते हुए अब तक तीन मैचों में तीन जीत हासिल की हैं, लेकिन अब भारत की टक्कर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगी. एशिया खेलों में भारत दमदार फॉर्म में है. भारत ने पूल ए मैच में उज्बेकिस्तान पर 16-0 से जीत के साथ प्रतियोगिता की शुरुआत की थी. यह भी पढ़ें: Asian Games 2023: मिश्रित युगल के फाइनल में पहुचें रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले, चीनी ताइपे को दी मात

वहीं, कप्तान हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम ने सिंगापुर पर भी 16-1 से जीत दर्ज की. फिर, गुरुवार को भारत ने 2018 एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता जापान के खिलाफ अपनी जीत कि लय बरकरार रखते हुए 4-2 से जीत दर्ज की। अब, शनिवार को भारत की टक्कर पाकिस्तान से होगी.

भारत की तरह पाकिस्तान टीम भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और उसने अब तक खेले तीनों मैच जीते हैं. पाकिस्तान ने अपने अभियान की शुरुआत सिंगापुर पर 11-0 से जीत के साथ की। फिर, बांग्लादेश पर 5-2 से और उज्बेकिस्तान पर 18-2 से जीत दर्ज की.

पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले बोलते हुए, भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि टीम ने टूर्नामेंट में अब तक अपने मैचों से बहुत कुछ सीखा है, जो पाकिस्तान के खिलाफ काम आएगा. हरमनप्रीत ने आगे कहा, "जब भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच होता है तो ड्रेसिंग रूम में हमेशा उत्साह होता है. प्रशंसक हमेशा इस मुकाबले का आनंद लेते हैं। पाकिस्तान के पास एक ठोस टीम है जो वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

इसलिए, हम जानते हैं कि हमें अच्छा खेलना होगा और उनके खिलाफ जीत हासिल करने कि हमारी पूरी कोशिश है. हम अब तक के नतीजों से प्रेरित हैं और हम टूर्नामेंट में अपनी जीत की लय बरकरार रखने के लिए उत्सुक हैं."

दोनों टीमें आखिरी बार अगस्त में हीरो एशियन चैंपियंस ट्रॉफी चेन्नई 2023 के पूल मैच में भिड़ी थी, जहां भारत ने 4-0 से मैच जीता था. 2013 के बाद से भारत और पाकिस्तान 24 बार आमने-सामने हुए हैं, जिसमें 16 बार भारत को जीत मिली है. जबकि, 5 बार पाकिस्तान को जीत मिली है और तीन मैच ड्रॉ पर ख़त्म हुए हैं.