एशियाई खेल 2018: भारत के बेटे नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, जेवलिन थ्रो में जीता गोल्ड मेडल
ज्ञात हो कि नीरज मिल्खा सिंह के बाद दूसरे ऐसे एथलीट है जिन्होंने एक ही साल में कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता हो.
नई दिल्ली: इंडोनेशिया में चल रहे एशियन गेम्स 2018 में सोमवार को मैन्स जेवलिन थ्रो में भारत के नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा. बताना चाहते है कि नीरज का पहला थ्रो 83.46 मीटर रहा हालांकि दूसरे थ्रो में उनका पैर लाइन से बाहर चला गया, जिसे फाउल माना गया लेकिन तीसरे थ्रो में उन्होंने 88.06 दूर भाला फेंका. इसी के साथ नीरज ने खुद का ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा. वही दूसरी तरफ नीरज के अलावा सोमवार को भारत के धरुन अय्यासामी ने पुरुषों की 400 मीटर हर्डल्स, सुधा सिंह ने महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज और नीना वराकिल ने महिलाओं की लंबी कूद में रजत पदक जीता.
चौथे थ्रो में भी नीरज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 86.36 मीटर दूर भाला फेंका. 5वें थ्रो में उन्होंने फाउल किया लेकिन वह बाकी विरोधियों से काफी आगे थे, जिसकी वजह से ज्यादा फर्क नहीं पड़ा. यह भी पढ़े-एशियाई खेल (एथलेटीक्स): सुधा सिंह ने 3000 मीटर स्टेपलचेज स्पर्धा में जीता रजत
ज्ञात हो कि नीरज मिल्खा सिंह के बाद दूसरे ऐसे एथलीट है जिन्होंने एक ही साल में कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता हो. यह भी पढ़े- एशियन गेम्स: 15 साल की उम्र में भारत को दिलाया मेडल, जानें कौन है निशानेबाज शार्दुल विहान
बता दें कि भारत की महिला धावक सुधा सिंह ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के नौवें दिन सोमवार को महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा के फाइनल में रजत पदक पर कब्जा जमाया. सुधा ने नौ मिनट 40.03 सेंकेंड में दूरी तय करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया. यह भारत का दिन का तीसरा पदक और दूसरा रजत है.
इसी कड़ी में अब तक भारत इस टूर्नामेंट में 40 मेडल जीत चुका है. जिनमें 8 गोल्ड, 12 सिल्वर और 20 कांस्य पदक जीत चुका है.