एशियाई खेल 2018: 100 मीटर रेस में दूती चंद ने जीता सिल्वर

जकार्ता: भारतीय महिला एथलीट दुती चंद ने 18वें एशियाई खेलों के आठवें दिन रविवार को 100 मीटर रेस में रजत पदक जीत लिया. 22 साल की दुती ने फाइनल में 11.32 सेकेंड के समय लेकर दूसरा स्थान हासिल किया. बहरीन की इडिडोंग ओडियोंग ने 11.30 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता. चीन की वेंगली योई ने 11.33 सेकेंड के साथ कांसा अपने नाम किया. दुती ने सेमीफाइनल में 11.43 सेकेंड के समय लेकर तीसरा स्थान हासिल किया और फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था. दुती और स्वर्ण जीतने वाली ओडियोंग के बीच केवल 0.02 सेकंड के समय का अंतर था.

ओड़िशा की रहने वाली दुती ने इससे पहले पिछले साल एशियाई चैम्पियनशिप में 100 मीटर और चार गुणा 100 मीटर रिले में कांस्य पदक अपने नाम किया था. हालांकि 200 मीटर में वह चौथे स्थान पर रही थी.

दुती ने 2016 के दक्षिण एशियाई खेलों में 200 मीटर और चार गुणा 100 मीटर रिले में रजत पदक जबकि 100 मीटर में कांस्य पदक जीता था.

दुती चोट कारण इस वर्ष आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा नहीं ले पाई थी.