
नई दिल्ली: भारत की युवा महिला निशानेबाज राही जीवन सरनाबोत ने 18वें एशियाई खेलों के चौथे दिन बुधवार को 25 मिटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. दूसरी तरफ 18वें एशियन गेम्स में भारत को वुशू के अलग-अलग इवेंट में 4 ब्रॉन्ज मेडल मिले हैं. भारतीय खिलाड़ी संतोष कुमार ने पुरुषों की 56 किलोग्राम भारवर्ग इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. भारत की एक और वुशु खिलाड़ी रोशिबिना देवी ने भी 60 किलोग्राम भारवर्ग इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. जबकि सूर्य भानु प्रताप को 60 किलोग्राम इवेंट में और नरेन्द्र ग्रेवाल को 65 किलोग्राम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा.
बता दें कि संतोष को सेमीफाइनल मुकाबले में वियतनाम के ट्रोयोंग गियांग ने 2-0 से हार का सामना करना पड़ा. फाइनल में जगह नहीं बना पाने के संतोष कुमार को ब्रॉन्ज मेडल ही मिला. यह भी पढ़े-Asian Games 2018: भारत की शूटर बेटी सरनोबत ने लगाया गोल्ड पर निशाना, देश के खाते में हुए 11 मेडल
India has won 4 gold, 3 silver and 6 bronze medals at #AsianGames2018 https://t.co/YiMuxdbyvS
— ANI (@ANI) August 22, 2018
रोशिबिना को सेमीफाइनल में चीन की यिंगयिंग काई ने 1-0 से मात देकर फाइनल में जाने से रोक दिया और इसी कारण भारतीय खिलाड़ी को ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना पड़ा. रोशिबिना ने सेमीफाइनल में जगह बनाकर देश के लिए कांस्य पदक पक्का कर दिया था. उम्मीद थी कि वह फाइनल में जगह बनाकर कम से कम ब्रॉन्ज लेकर लौटेंगी लेकिन उनके साथ विफलता लगी.
#AsianGames2018 : India's Roshibina Devi gets bronze in Wushu Women's Sanda 60 kg event pic.twitter.com/nGrXRDKVU7
— ANI (@ANI) August 22, 2018
सूर्य भानु प्रताप को 60 किलोग्राम इवेंट के सेमीफाइनल में ईरान के एरफान ने 2-0 से हरा दिया. वहीं 65 किलोग्राम इवेंट के सेमीफाइनल में नरेन्द्र ग्रेवाल को ईरान के जाफरी ने 2-0 से हराकर फाइनल की उम्मीदों को तोड़ दिया. यह भी पढ़े-एशियन गेम्स 2018: भारतीय महिला हॉकी टीम ने कजाकिस्तान को 21-0 से रौंदा
83 रिलीज से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं Deepika Padukone, गणपति के दर्शन कर लिया आशीर्वाद