एशियन गेम्स 2018: भारतीय महिला हॉकी टीम ने कजाकिस्तान को 21-0 से रौंदा
भारतीय महिला हॉकी (Photo Credit-Twitter)

जकार्ता: भारतीय महिला हॉकी टीम ने इंडोनेशिया में आयोजित हो रहे 18वें एशियन गेम्स में कमाल का प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को खेले गए मुकाबले में कजाकिस्तान को 21-0 से रौंद दिया. बताना चाहते है कि यह भारत की लगातार दूसरी जीत है. भारत की ओर से गुरजीत कौर (4 गोल), लालरेमसियामी (3 गोल), नवनीत कौर (5 गोल) और वंदना कटारिया (3 गोल) ने हैट्रिक लगाई. भारतीय महिला टीम ने तीन क्वॉर्टर के बाद 16-0 की बढ़त बना ली थी और अंतिम क्वॉर्टर में 5 गोल कर 21-0 से मुकाबला जीत लिया.

ग्रुप-बी में भारत में अपने पहले मैच में मेजबान इंडोनेशिया को 8-0 करारी मात दी थी. इससे एक दिन पहले ही भारतीय पुरुष टीम ने पहले मुकाबले में मेजबान इंडोनेशिया को 17-0 से शिकस्त देकर अपने अभियान का शानदार आगाज किया था. इसी लय को महिला हॉकी टीम ने भी बरकरार रखा और कमाल का प्रदर्शन करते हुए एक के बाद एक गोल किए. यह भी पढ़े-एशियन गेम्स 2018: भारत ने जीता चौथा पदक, लक्ष्य ने हासिल किया सिल्वर मेडल..वीरू पाजी ने ऐसे दी बधाई

महिला हॉकी टीम ने किया विजयी आगाज

इससे पहले महिला हॉकी टीम ने एशियन गेम्स में विजयी आगाज किया और पूल-बी के अपने पहले मुकाबले में मेजबान इंडोनेशिया को 8-0 से मात दी. महिला हॉकी टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है और टीम ने 2 मैचों में अब तक 1 भी गोल नहीं खाया है. यह भी पढ़े- एशियाई खेल: विनेश फोगाट 50 किलो फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में पहुंची

गौरतलब है कि भारत ने इंडोनेशियाई गोल पर 31 हमले किए लेकिन मेजबान टीम 60 मिनट तक चले मैच के चारों क्वार्टर में एक भी हमला नहीं बोल सकी.भारत को मैच में 19 पेनल्टी कॉर्नर मिले जिनमें से गुरजीत तीन पर ही गोल कर सकी.