Asian Games 2018: भारत की शूटर बेटी सरनोबत ने लगाया गोल्ड पर निशाना, देश के खाते में हुए 11 मेडल
राही जीवन सरनोबत (Photo Credit-Twitter)

जकार्ता. इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स के महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा में भारत की राही जीवन सरनोबत ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. राही ने बेहद रोचक मुकाबले में थाईलैंड की नापशावान को शूटऑफ में 3-2 से हराया. दोनों खिलाड़ियों का स्कोर 34-34 से बराबर था. इसके बाद दो शूटऑफ में विजेता का फैसला निकला. इसके साथ ही भारत के गोल्ड मेडल की संख्या 4 हो गई. इससे पहले बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और सौरभ चौधरी ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था.

बता दें कि इससे पहले क्वालिफिकेशन राउंड में मनु भाकर और राही जीवन सरनोबत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में क्वालीफाई किया था.  मनु ने प्रिसिशन में 297 अंकों के साथ पहला और रैपिड में 593 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया था. वहीं राही ने प्रिसिशन में 288 अंकों के साथ सातवां स्थान हासिल किया था. जबकि रैपिड में उन्हें 580 अंकों के साथ सातवां स्थान ही हासिल हुआ था. यह भी पढ़े-Asian Games 2018: भारत को 16 साल की उम्र में दिलाया गोल्ड मेडल, जानें कौन हैं शूटर सौरभ चौधरी

25 मीटर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा में थाइलैंड की नाफास्वान यांगपाईबून ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया, जबकि ब्रॉन्ज मेडल किम मिन जुंग ने ब्रान्ज मेडल अपने नाम किया. वहीं भारत की अन्य निशानेबाज मनु भाकर मेडल जीतने से चूक गईं.

पुरुष हॉकी में भारत ने ग्रुप मुकाबले में हांग कांग को 26-0 से मात दी और अपने पिछले रिकॉर्ड 24-1 को पीछे छोड़ा.

18वें एशियाई खेलों में भारत ने अपने पदकों की कुल संख्या 11 कर ली है. 4 गोल्ड, तीन सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल के साथ भारत पदक तालिका में छठे स्थान पर है.