एशिया कप 2018: भारत बनाम पाकिस्तान, जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच
टीम इंडिया (Photo :Getty Images)

नई दिल्ली: दुनिया के किसी भी कोने में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत क्रिकेट के मैदान पर हो तो उसका रोमांच चरम पर होता है. इसी कड़ी में बताना चाहतें है कि एशिया की इन दो टीमों के बीच एक बार फिर सुपरहिट मुकाबले के लिए मंच तैयार हो चुका है. पाकिस्तान (Pakistan) को खिताब का मजबूत दावेदार माना जा रहा है. भारत को अपने इस महा मुकाबले में पाकिस्तानी से कड़ी चुनौती मिलने वाली है. ज्ञात हो कि मौजूदा चैंपियन भारत और पूर्व चैंपियन पाकिस्तान की टीम अगले बुधवार को एशिया कप में एक-दूसरे के सामने होंगी.

मुकाबला संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होगा. लिहाजा पाकिस्तान को दर्शकों का समर्थन कुछ ज्यादा मिलेगा. पिछले कई वर्षों से पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के लिए यूएई होमग्राउंड की तरह है. यह भी पढ़े-एशिया कप: भारत-पाकिस्तान मैच देखने जा सकते हैं प्रधानमंत्री इमरान खान

-मैच का समय

मैच बुधवार शाम पांच बजे शुरू होगा.

-मैच की जगह.

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच दुबई इंटरनेशनल मैच, दुबई में खेला जाएगा.

लाइव (Live) टेलीकास्ट.

सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार नेटवर्क के स्पोर्ट्स चैनल पर हो रहा है.

लाइव स्ट्रीमिंग भी देख सकते है.

सीरीज के सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी.

ज्ञात हो कि पिछली बार टूर्नमेंट को वनडे की जगह टी20 फॉर्मेट में कराया गया था. लेकिन इस बार इसे फिर से पुराने फॉर्मेट में ही कराने का फैसला किया गया है. इस बार का फॉर्मेट और भी रोचक है.