निशानेबाज मनु भाकर की 'जुमला' ट्वीट पर भड़के हरियाणा के खेल मंत्री, बोला खिलाड़ियों को अनुशासन में रहना चाहिए

भारत की युवा निशानेबाज मनु भाकर (Manu Bhaker) ने शुक्रवार को हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर ट्वीट कर खेल मंत्री अनिल विज से पूछा था कि यूथ ओलिंपिक में मेडल जीतने पर सरकार ने उन्हें 2 करोड़ रुपए देने की घोषणा की थी, यह जुमला था या सच्चाई है

अनिल विज और मनु भाकर (Photo Credit: Twitter & Facebook)

भारत की युवा निशानेबाज मनु भाकर (Manu Bhaker) ने शुक्रवार को हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर ट्वीट कर खेल मंत्री अनिल विज (Anil Vij) से पूछा था कि यूथ ओलिंपिक में मेडल जीतने पर सरकार ने उन्हें 2 करोड़ रुपए देने की घोषणा की थी, यह जुमला था या सच्चाई है? इसके जवाब में खेल मंत्री अनिल विज ने मनु भाकर को 20 घंटे बाद ट्विटर पर ट्वीट कर जवाब दिया है.

अनिल विज ने ट्विटर पर लिखा, 'मनु को पब्लिक डोमेन में आने से पहले स्पोर्ट डिपार्टमेंट से कंफर्म करना चाहिए था. उनका राज्य सरकार पर ऐसे आरोप लगाना गलत है, जिसने उन्हें देश में सबसे ज्यादा इनाम दिया है. भाकर को 2 करोड़ रुपए मिलेंगे जैसा की मैंने उस वक्त ट्वीट कर बताया था.' विज ने आगे लिखा कि खिलाड़ियों के बीच थोड़ा अनुशासन होना चाहिए. भाकर को इस विवाद के लिए प्रदेश सरकार से माफी मांगनी चाहिए. उन्हें काफी आगे जाना है. उन्हें केवल अपने खेल पर फोकस करना चाहिए. गौरतलब है कि शुक्रवार को भाकर ने ट्वीट कर अनिल विज से अपने इनाम के बारे में पूछा था कि सर इसे कंफर्म करें कि सच है या फिर एक जुमला.

यह भी पढ़ें- निशानेबाजी वर्ल्ड कप में भारत ने झटके 2 गोल्ड मेडल

बता दें कि भारतीय युवा निशानेबाज मनु भाकर ने पिछले साल हुए यूथ ओलम्पिक के तीसरे संस्करण में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था. जिसके लिए हरियाणा सरकार ने उन्हें 2 करोड़ रुपए का पुरस्कार देने का ऐलान किया था. उस समय अनिल विज ने भाकर को बधाई देते हुए लिखा था कि हरियाणा सरकार उन्हें 2 करोड़ रुपए की राशि इनाम देगी.

Share Now

\