Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा खुशी से उत्साहित, कहा- मेरा लक्ष्य अब ओलंपिक के सारे रिकॉर्ड तोड़ने पर
गोल्ड जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत के दौरान कहा कि, सबसे पहले तो मैं सभी का सभी का धन्यवाद अदा करता हूं. मेरे और देश के लिए यह गर्व का पल है. ये जीत सच में अविश्वसनीय है. आज कुछ अलग करना था. लेकिन सच कहूं तो मैंने गोल्ड के बारे में नहीं सोचा था. ये मेरी मेहनत के साथ साथ आपके साथ की वजह से मुमकिन हो पाया है.
नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में शनिवार को भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. नीरज चोपड़ा देश के लिए व्यक्तिगत स्वर्ण जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं वहीं पहले ट्रैक एंड फील्ड एथलीट हैं. नीरज की इस सफलता के साथ भारत 1 स्वर्ण, 2 रजत और चार कांस्य के साथ टोक्यो ओलंपिक का समापन हुआ है. नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर की दूरी के साथ पहला स्थान हासिल किया. 86.67 मीटर के साथ चेक गणराज्य के याकुब वाल्देज दूसरे स्थान पर रहे जबकि उनके ही देश के विटेस्लाव वेसेली को 85.44 मीटर के साथ कांस्य मिला.
गोल्ड जीतने के बाद बोले चोपड़ा, देश के लिए गर्व का पल
वहीं गोल्ड जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत के दौरान कहा कि, सबसे पहले तो मैं सभी का सभी का धन्यवाद अदा करता हूं. मेरे और देश के लिए यह गर्व का पल है. ये जीत सच में अविश्वसनीय है. आज कुछ अलग करना था. लेकिन सच कहूं तो मैंने गोल्ड के बारे में नहीं सोचा था. ये मेरी मेहनत के साथ साथ आपके साथ की वजह से मुमकिन हो पाया है. उन्होंने आगे कहा कि, मैं खुशनसीब हूं. मैं सभी के सहयोग से यहां तक पहुंचा हूं. ओलंपिक एक दिन का नहीं, सालों की मेहनत है. मैं ओलंपिक में थ्रो के सभी रिकॉर्ड तोड़ने चाहता हूं.
ओलंपिक खेलना ही सबसे बड़ी बात है
वहीं उन्होंने फाइनल के बारे में बात करते कहा, मुझे किसी बात का कोई प्रेशर नहीं था. ओलंपिक खेलना ही सबसे बड़ी बात है. मुझे फेडरेशन और सरकार का पूरा समर्थन मिला. मेरा पूरा फोकस अपने खेल पर था. साल 2019 थोड़ा खराब गया था. मैं चोटिल भी हो गया था. उसके बाद मैंने अच्छी तरह से मेहनत की और ओलंपिक की तैयारियों में लगा रहा. कोरोना महामारी की वजह से थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
नीरज ने जो किया एतिहासिक है
नीरज चोपड़ा से पहले अभिनव बिंद्रा ने 13 साल पहले बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था. हालांकि अभिनव ने यह स्वर्ण निशानेबाजी में जीता था. यहां टोक्यो में नीरज ने जो किया है वह ऐतिहासिक है क्योंकि इससे पहले भारत को ओलंपिक में एथलेटिक्स इवेंट्स में कभी कोई पदक नहीं मिला.
नीरज ने 87.58 मीटर भाला फेंका
बिंद्रा के नाम कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स और ओलंपिक में पदक जुड़ गया है. वह तीनों इवेंट्स में मौजूदा चैम्पियन हैं. नीरज ने अपने पहले प्रयास में 87.03 की दूरी नापी और लीडरबोर्ड में पहले स्थान पर पहुंच गए. दूसरे प्रयास में नीरज ने 87.58 भाला फेंका और लीडरबोर्ड पर खुद को मजबूत किया और एक लिहाज से पदक पक्का कर लिया. तीसरे प्रयास में हालांकि वह 76.79 मीटर की ही दूरी नाप सके. उनका चौथा प्रयास फाउल रहा. नीरज का पांचवां प्रयास भी फाउल रहा. दूसरी ओर, जर्मनी के जूलियन वेबर ने पहले प्रयास में 85.30 मीटर की दूरी नापी और लीडरबोर्ड पर दूसरे स्थान पर काबिज हो गए. दूसरे प्रयास में हालांकि वह 77.90 मीटर की ही दूरी नाप सके.
चेक गणराज्य केवेसेली ने हालांकि अपने तीसरे प्रयास में 85.44 मीटर की अपनी सीजन बेस्ट दूरी नाम वेबर को तीसरे स्थान पर धकेल दिया. वेसेली का चौथा प्रयास नाकाम रहा और इसी बीच उनके ही देश के वाल्देज ने पांचवें प्रयास में 86.67 मीटर के सीजन बेस्ट दूरी के साथ वेसेली को तीसरे स्थान पर धकेल दिया.
खिताब के दावेदार माने जा रहे वेबर पांचवें स्थान पर खिसके
खिताब के दावेदार माने जा रहे वेबर पांचवें स्थान पर खिसक गए थे लेकिन वह भी पांचवें प्रयास में सीजन बेस्ट 85.30 मीटर के साथ चौथे स्थान पर आ गए. नीरज को इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ रहा था. उनका स्थान सुरक्षित था. अब उनका सामना सीधे वेसेली और वाल्देज से था. इन दोनों के अंतिम प्रयास नाकाम रहे और इसी के साथ नीरज को एक प्रयास के बिना ही स्वर्ण मिल गया.
यह ऐतिहासिक स्वर्ण है
यह ऐतिहासिक स्वर्ण है. भारत ने इससे पहले एथलेटिक्स में कोई पदक नहीं जीता था लेकिन अब जब पदक आया तो वह सीधे स्वर्ण. इससे पहले, मिल्खा सिंह (1960) और पीटी ऊषा (1984) में अपने-अपने इवेंट्स में चौथे स्थान पर रहे थे. लेकिन अब भारतीय एथलेटिक्स के इतिहास में नया अध्याय शुरू हो गया है.