2023 Men’s FIH Hockey World Cup: ये दिग्गज खिलाड़ी बना सकते हैं टीम इंडिया को हॉकी वर्ल्ड कप में चैम्पियन, भारत के पास दूसरा खिताब जीतने का सुनहरा मौका

टीम इंडिया ने लास्ट टाइम 1975 में सुरजीत सिंह रंधावा और अशोक कुमार के गोल की मदद से पाकिस्तान को 2-1 हराकर वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. टीम इंडिया ने 1971 में कांस्य और 1973 में रजत पदक अपने नाम किया था.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: भारत (India) की मेजबानी में चौथी बार हॉकी वर्ल्ड कप (Hockey World Cup) का आयोजन 13 से 29 जनवरी तक होगा. वर्ल्ड कप के 15वें एडिशन के मुकाबले ओडिशा (Odisha) के राउरकेला (Rourkela) और भुवनेश्वर (Bhubaneswar) में खेले जाएंगे. हॉकी वर्ल्ड कप 2023 सीजन का आगाज शुक्रवार यानी 13 जनवरी) से होने वाला है. इस बार यह टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में ही खेला जाना है. अपने घर में टूर्नामेंट होने की वजह से टीम इंडिया के पास अपना दूसरा खिताब जीतने का सुनहरे मौका रहेगा. इससे पहले टीम इंडिया ने 1975 में यह खिताब जीता था.

सबसे ज्यादा 14 बार वर्ल्ड कप खेलने वाली टीम इंडिया को 48 साल से अपने दूसरे खिताब की तलाश है. टोक्यो ओलंपिक में कांस्य जीतने और 2021-22 एफआईएच प्रो हॉकी लीग में तीसरे नंबर पर रहने के बाद उम्मीद जगी है कि इस बार टीम इंडिया वर्ल्डकप में पदक जीत सकती है. FIH Men's Hockey WC 2023 Opening Ceremony Live Streaming: हॉकी वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी में रणवीर सिंह, प्रीतम, कोरियन बैंड Black Swan सहित अनेक कलाकार करेंगे परफॉर्म, जानें कब और कहां देखें लाइव

इस बार कप्तान हरमनप्रीत सिंह सहित 5 ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं, जिन पर टीम इंडिया को दोबारा चैम्पियन बनाने का दारोमदार सबसे अधिक होने वाला है. इन खिलाड़ियों में कप्तान हरमनप्रीत के अलावा मनदीप सिंह, आकाशदीप सिंह, पीआर श्रीजेश और मनप्रीत सिंह  हैं.

हरमनप्रीत सिंह

टीम इंडिया के स्टार डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह ने पिछला वर्ल्ड कप 2018 भी खेला था. मगर इस बार हरमनप्रीत सिंह के कंधों पर कप्तानी की बड़ी जिम्मेदारी भी होगी. हॉकी करियर में हरमनप्रीत सिंह ने एक ओलंपिक कांस्य पदक, जूनियर वर्ल्ड कप और एशिया कप जैसे खिताब जीते हैं.

मनदीप सिंह

टीम इंडिया के स्टार फारवर्ड मनदीप सिंह ने पिछले साल यानी 2022 में टीम के लिए दूसरे सबसे अधिक 13 गोल दागने वाले खिलाड़ी थे. मनदीप सिंह विरोधी खिलाड़ियों को धोखा देने और पेनल्टी कॉर्नर के मौके छीनने में माहिर हैं. ऐसे में मनदीप सिंह का अनुभव इस बार वर्ल्ड कप में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

आकाशदीप सिंह

टीम इंडिया के लिए 200 से अधिक हॉकी मैच खेल चुके आकाशदीप सिंह से भी पूरे भारत को काफी उम्मीदें हैं. साल 2012 में डेब्यू करने वाले आकाशदीप सिंह ने 80 से अधिक गोल किए हैं. आकाशदीप सिंह को गोल मशीन भी कहा जाता है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक बनाने वाले आकाशदीप अपना तीसरा वर्ल्ड कप खेलेंगे.

पीआर श्रीजेश

टीम इंडिया के दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश भी पूरी तरह से तैयार दिखाई दें रहे हैं. मेन्स प्रो लीग के प्रदर्शन के बाद पीआर श्रीजेश को जमकर आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था, मगर उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट सीरीज़ में दमदार वापसी की है. इस वर्ल्ड कप में भी पीआर श्रीजेश से काफी उम्मीदें हैं.

मनप्रीत सिंह

टीम इंडिया के खिलाड़ी मनप्रीत सिंह पिछले वर्ल्ड कप में टीम के कप्तान थे. मगर इस बार मनप्रीत सिंह के कंधों पर यह कप्तानी का दबाव भी नहीं रहेगा. ऐसे में मनप्रीत सिंह खुलकर अपना गेम खेल सकेंगे. बतौर कप्तान मनप्रीत सिंह ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जिताया था.

टीम इस प्रकार है;-

गोलकीपर: कृशन बी पाठक और पीआर श्रीजेश

डिफेंडर: हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), अमित रोहिदास, सुरेंदर कुमार, वरुण कुमार, जरमनप्रीत सिंह और नीलम संजीप सेस

मिडफील्डर: विवेक सागर प्रसाद, मनप्रीत सिंह , हार्दिक सिंह, नीलाकांता शर्मा, शमशेर सिंह और आकाशदीप सिंह

फॉरवर्ड: मनदीप सिंह, ललित उपाध्याय, अभिषेक और सुखजीत सिंह

वैकल्पिक खिलाड़ी: राजकुमार पाल और जुगराज सिंह.

Share Now

\