2023 Men’s FIH Hockey World Cup IND vs WAL: टीम इंडिया और वेल्स के बीच आज होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गजों पर होगी सबकी निगाहें
हॉकी टीम इंडिया (Photo Credits: Odisha Sports/Twitter)

मुंबई: हॉकी वर्ल्ड कप (Hockey World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) अपना तीसरा मुकाबला आज वेल्स (Wales) के खिलाफ खेलेगी. टीम इंडिया और वेल्स के बीच यह मैच शाम सात बजे से खेला जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया स्पेन (Spain) और इंग्लैंड (England) के खिलाफ अपने मुकाबले खेल चुकी है. टीम इंडिया ने स्पेन को 2-0 से हराया था, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ मैच ड्रॉ रहा था. अब टीम इंडिया अपने पूल का तीसरा और आखिरी मैच वेल्स के खिलाफ खेलेगी.

टीम इंडिया क्रॉस ओवर मुकाबले के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है, ऐसे में उसके लिए वेल्स के खिलाफ मुकाबला ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहते हुए सीधे क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह बनाने के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है. 2023 Men’s FIH Hockey World Cup IND vs WAL: टीम इंडिया और वेल्स के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, इस समीकरण से क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना लेगा भारत

टीम इंडिया हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में चुनौती पेश करने के लिए मैदान में उतरेगी. भारत को 2018 में भी इस टूर्नामेंट की मेजबानी मिली थी. वह चौथी बार वर्ल्ड कप का आयोजन अपने मैदान पर करेगा. इससे पहले 1982 में मुंबई और 2010 में नई दिल्ली को मेजबानी मिली थी.

टीम इंडिया और वेल्स हेड टू हेड रिकॉर्ड

टीम इंडिया और वेल्स के बीच अब तक कुल 3 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें टीम इंडिया ने सभी मुकाबले जीते हैं, जबकि वेल्स एक भी मुकाबला नहीं जीता हैं. टीम इंडिया का पड़ला भारी नजर आ रहा हैं.

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

हरमनप्रीत सिंह

टीम इंडिया के स्टार डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह ने पिछला वर्ल्ड कप 2018 भी खेला था. मगर इस बार हरमनप्रीत सिंह के कंधों पर कप्तानी की बड़ी जिम्मेदारी भी होगी. हॉकी करियर में हरमनप्रीत सिंह ने एक ओलंपिक कांस्य पदक, जूनियर वर्ल्ड कप और एशिया कप जैसे खिताब जीते हैं.

पीआर श्रीजेश

टीम इंडिया के दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश भी पूरी तरह से तैयार दिखाई दें रहे हैं. मेन्स प्रो लीग के प्रदर्शन के बाद पीआर श्रीजेश को जमकर आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था, मगर उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट सीरीज़ में दमदार वापसी की है. इस वर्ल्ड कप में भी पीआर श्रीजेश से काफी उम्मीदें हैं.

मनदीप सिंह

टीम इंडिया के स्टार फारवर्ड मनदीप सिंह ने पिछले साल यानी 2022 में टीम के लिए दूसरे सबसे अधिक 13 गोल दागने वाले खिलाड़ी थे. मनदीप सिंह विरोधी खिलाड़ियों को धोखा देने और पेनल्टी कॉर्नर के मौके छीनने में माहिर हैं. ऐसे में मनदीप सिंह का अनुभव इस बार वर्ल्ड कप में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

हॉकी वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया

हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), पीआर श्रीजेश (गोलकीपर), अरमनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, वरुण कुमार, अमित रोहिदास, नीलम संजीप जेस, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, नीलकांत शार, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद, कृष्णा पाठक (गोलकीपर), आकाशदीप सिंह, अभिषेक, सुखजीत सिंह, मनदीप सिंह और ललित कुमार उपाध्याय.