Pakistan: शाहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री बनने से पहले दिखाया असली रंग, कश्मीर को लेकर दिया बड़ा बयान

पाकिस्तान में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार शाहबाज शरीफ ने कहा है कि वह भारत के साथ शांति चाहते हैं, कश्मीर मुद्दे के समाधान के बिना...

10 अप्रैल: पाकिस्तान (Pakistan) में प्रधानमंत्री बनने से पहले विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif on Kashmir) ने कहा, "हम भारत के साथ शांति चाहते हैं. कश्मीर समस्या के समाधान के बिना शांति संभव नहीं है. इस्लामाबाद में जियो न्यूज से बात करते हुए शाहबाज शरीफ ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता राष्ट्रीय सद्भाव है और विपक्षी नेताओं के परामर्श से नई कैबिनेट का गठन किया जाएगा.

शाहबाज शरीफ ने कहा कि वह देश की अर्थव्यवस्था को सुधार कर लोगों को राहत देने की कोशिश करेंगे, देश में एक नए युग की शुरुआत करेंगे और आपसी सम्मान को बढ़ावा देंगे. नवाज शरीफ की वापसी और मुकदमों के सवाल पर शाहबाज शरीफ ने कहा कि नवाज शरीफ के मामलों को कानून के मुताबिक निपटाया जाएगा.

बता दें कि पीएमएल-एन के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ ने सदन के नेता के पद के लिए नामांकन पत्र जमा कर दिया है. नेशनल असेंबली सचिवालय ने सदन के नए नेता की नियुक्ति के लिए सोमवार दोपहर 2 बजे नेशनल असेंबली की बैठक बुलाई है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\