Missile Attack Video: भारत आ रहे ब्रिटिश तेल टैंकर पर किया मिसाइल से हमला, देखें हूती विद्रोहियों के अटैक का वीडियो
हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में ब्रिटिश तेल टैंकर पोल्क्स पर मिसाइल हमला किया है. ये जहाज भारत जा रहा था. जहाज पर हमले के बाद का वीडियो सामने आया है.
Missile Attack on British Oil Tanker: तेहरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में ब्रिटिश तेल टैंकर पोल्क्स पर मिसाइल हमला किया है. हूती के सैन्य प्रवक्ता याह्या सरिया ने हमले की घोषणा करते हुए दावा किया कि जहाज पर सीधा निशाना लगाया गया है.
अमेरिकी विदेश विभाग ने पुष्टि की है कि यमन से दागी गई मिसाइल ने पोल्क्स के बंदरगाह की तरफ से टकराई. यमन के तट से दूर लाल सागर में 72 समुद्री मील की दूरी पर पनामा के झंडे वाले कच्चे तेल के टैंकर को क्षति पहुंची है, जो भारत जा रहा था. यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस (यूकेएमटीओ) एजेंसी और ब्रिटिश समुद्री सुरक्षा फर्म एंब्रे ने इस घटना की पुष्टि की है.
रूस के नोवोरोस्सियस्क से 24 जनवरी को रवाना हुआ, एम/टी पोल्क्स भारत के पारादीप जा रहा था, जहां इंडियन ऑयल कंपनी 300,000 बैरल प्रतिदिन की क्षमता वाली तेल रिफाइनरी का संचालन करती है.
हालांकि, हमले में चालक दल के किसी भी सदस्य को कोई चोट नहीं आई है और जहाज को भी मामूली क्षति ही पहुंची है. यह हमला यमन में चल रहे गृहयुद्ध का हिस्सा माना जा रहा है, जहां हूती विद्रोही सरकार समर्थित बलों से लड़ रहे हैं. इस हमले से क्षेत्र में तनाव बढ़ने की आशंका है और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से तीखी प्रतिक्रिया की उम्मीद की जा रही है.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)