पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जज बनी आयशा मलिक, चीफ जस्टिस गुलजार अहमद ने दिलाई शपथ

लाहौर हाईकोर्ट की जस्टिस आयशा ए. मलिक (Ayesha Malik) पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट (Pakistan Supreme Court) की पहली महिला न्यायाधीश (First Woman judge) बन गई हैं.

पाकिस्तान, 24 जनवरी: लाहौर हाईकोर्ट की जस्टिस आयशा ए. मलिक (Ayesha Malik) पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट (Pakistan Supreme Court) की पहली महिला न्यायाधीश (First Woman judge) बन गई हैं. पाकिस्तान जैसे रूढ़िवादी देश के न्यायिक इतिहास में यह एक महत्वपूर्ण क्षण है. पाकिस्तान कानून मंत्रालय की ओर से बीते 21 जनवरी को जारी अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने जस्टिस मलिक (55) की पदोन्नति को मंजूरी दे दी थी. अब शपथ लेने के बाद उनकी नियुक्ति प्रभावी हो गई है.

बता दें कि जस्टिस मलिक को 2012 में लाहौर हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया गया था. अब वह 2031 में अपनी सेवानिवृत्ति तक सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में काम करेंगी. अपनी वरिष्ठता के आधार पर वह जनवरी 2030 में चीफ जस्टिस बनने की कतार में होंगी. आयशा शादीशुदा है और उनके तीन बच्चे हैं.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\