Russia Ukraine War: 3 हजार अमेरिकी नागरिक यू्क्रेन के लिए उठाएंगे हथियार, रूसी सैनिकों से जारी जंग में लेंगे हिस्सा

अमेरिकी मीडिया वॉयस ऑफ अमेरिका की ओर से कहा गया है कि 3,000 अमेरिकी वॉलंटियर्स (3000 US volunteers) ने एक इंटरनेशनल बटालियन (International Battalion) में शामिल होगी.

Russia Ukraine War: यूक्रेन में रूस का हमला लगातार जारी है. यूक्रेनी नागरिक भी अपने देश के लिए हथियार उठा कर जंग में शामिल हो रहे हैं. वहीं अब अमेरिका के लोग भी इस जंग में आगे आ रहे हैं. बता दें कि अमेरिकी मीडिया वॉयस ऑफ अमेरिका की ओर से कहा गया है कि 3,000 अमेरिकी वॉलंटियर्स (3000 US volunteers) ने एक इंटरनेशनल बटालियन (International Battalion) में शामिल होगी. दरअसल, वाशिंगटन में यूक्रेनी दूतावास के एक प्रतिनिधि ने बताया कि इन वॉलंटियर्स ने यूक्रेन की ओर से मांगी गई मदद के जवाब के तौर पर कहा है कि वह अब यूक्रेन की जंग में साथ देंगे.

अमेरिका ने रूसी सेना की यूक्रेन में कार्रवाईयों, मीडिया पर प्रतिबंध लगाने और टीवी प्रसारण अवरुद्ध करने पर रूस की कड़ी निंदा की है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ फोन पर बात की है. बाइडेन जंग की शुरुआत से ही यूक्रेन के पक्ष में हैं. इसके बाद भी उन्होंने यूक्रेन की मदद के लिए बड़े फैसले लिए हैं. साथ ही रूस पर कई प्रतिबंध भी लगाए हैं.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\