अब 6G से भी तेज चलेगा सुपरफास्ट इंटरनेट! IIT दिल्ली के टेराहर्ट्ज डिवाइस ने किया कमाल

अभी 4G और 5G चल रहा है और वैज्ञानिक 6G पर भी काम कर रहे हैं. IIT दिल्ली की रिसर्च टीम ने जो नई डिवाइस बनाई है वो इससे भी कहीं ज्यादा तेज तरंगों का इस्तेमाल कर सकती है.

भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान (IIT) दिल्ली के शोधकर्ताओं ने एक नई युगांतरकारी डिवाइस बनाई है जो मौजूदा 6G तकनीक से भी कहीं ज्यादा तेज गति से चलने वाले इंटरनेट के लिए रास्ता खोल सकती है. अभी 6G तकनीक पर भी पूरी तरह से काम नहीं हुआ है, मगर IIT दिल्ली के शोधकर्ताओं ने इससे भी तेज तरंगों को भेजने और प्राप्त करने वाली डिवाइस बना ली है.

आसान भाषा में समझें तो मोबाइल फोन और इंटरनेट रेडियो तरंगों का इस्तेमाल करके चलते हैं. रेडियो तरंगों की भी एक स्पीड होती है, जितनी तेज तरंगें उतनी तेज इंटरनेट स्पीड. अभी 4G और  5G चल रहा है और वैज्ञानिक 6G पर भी काम कर रहे हैं. IIT दिल्ली की रिसर्च टीम ने जो नई डिवाइस बनाई है वो इससे भी कहीं ज्यादा तेज तरंगों का इस्तेमाल कर सकती है. इसे टेराहर्ट्ज डिवाइस (टेराहर्ट्ज) रेडियो तरंग कहते हैं.

टेराहर्ट्ज रेडियो तरंगों की खासियत यह है कि इससे न सिर्फ बहुत तेज इंटरनेट स्पीड मिलेगी बल्कि इसका इस्तेमाल और भी कई क्षेत्रों में किया जा सकता है. अभी यह टेक्नोलॉजी शुरूआती दौर में है, मगर इस नए अविष्कार से भविष्य में इंटरनेट की रफ्तार और भी बढ़ने की उम्मीद है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\