Rohan Bopanna Meets PM Modi: ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन रोहन बोपन्ना ने पीएम मोदी को भेंट किया टेनिस रैकेट, प्रधानमंत्री ने भी की जमकर तारीफ

भारतीय टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पीएम को वह रैकेट भेंट किया, जिसके साथ उन्होंने पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 का खिताब अपने नाम किया था.

भारतीय टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) ने शुक्रवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को वह रैकेट भेंट किया, जिसके साथ उन्होंने पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 का खिताब अपने नाम किया था.

बोपन्ना ने 43 वर्ष की उम्र में यह ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था, जिससे वे सबसे उम्रदराज ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन गए. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर मोदी के साथ मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "बोपन्ना ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, मुझे आज हमारे माननीय प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का सौभाग्य मिला. टेनिस रैकेट पीएम को भेंट करना मेरे लिए सम्मान की बात है, जिसने मुझे विश्व नंबर 1 और एओ ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने में मदद की. आपकी कृपा ने मुझे प्रेरित और प्रोत्साहित किया है."

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्विटर पर बोपन्ना की उपलब्धि की सराहना करते हुए लिखा, "आपसे मिलकर खुशी हुई रोहन बोपन्ना. आपकी उपलब्धि भारत को गौरवान्वित करती है और आपका समर्पण कई लोगों को प्रेरित करता है. आपके आगामी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं."

आपको बता दें कि 43 वर्षीय बोपन्ना महान सानिया मिर्जा, लिएंडर पेस और महेश भूपति के बाद ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले और युगल में एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले चौथे भारतीय बने हैं.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\