Commonwealth Games 2022: 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स में आज पुरुषों के 57 किलो भारवर्ग में रवि दहिया (Ravi Dahiya Wins GOLD Medal For India) ने भारत के लिए गोल्ड मेडल हासिल किया है. दहिया ने फाइनल मुकाबले में नाइजीरिया के ईं. विल्सन को तकनीक श्रेष्ठता के आधार पर 10-0 से मात दी. रवि दहिया को यह मुकाबला जीतने में तीन मिनट से भी कम का समय लगा. भारत का कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में यह 10वां गोल्ड मेडल है.
वहीं पूजा गहलोत ने रेसलिंग में भारत के लिए कांस्य पदक हासिल किया है. पूजा ने ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में स्कॉटलैंड की क्रिस्टेल लेमोफैक को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 12-2 से मात दी.
रवि कुमार दहिया भारत के एक बेहतरीन रेसलर हैं, जिन्होंने भारत के मैडल भी हासिल किये हैं. इनकी रेसलिंग तकनीक बहुत ही अच्छी है. जिसके चलते इन्हें इस साल टोक्यो में आयोजित ओलंपिक खेलों में शामिल होने का मौका मिला, इसमें वे भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. और ये हालही में फाइनल मैच में पहुंचे थे, किन्तु इस मैच में उनकी हार हो गई और उन्होंने इसके चलते सिल्वर मैडल अपने नाम किया. रवि कुमार दहिया ने 57 किलोग्राम इवेंट में कांस्य पदक जीता था. यह आयोजन साल 2019 में हुआ था, जो वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन था. साल 2018 में आयोजित हुए अंडर 23 रेसलिंग चैंपियनशिप में भी रवि कुमार दहिया ने 57 किलोग्राम इवेंट में सिल्वर मेडल हासिल किया था.
Olympic silver medallist Ravi Kumar Dahiya bags a gold medal in 57 Kg weight category in wrestling with a 10-0 victory in #CommonwealthGames2022 pic.twitter.com/RXSLzWGN4R
— ANI (@ANI) August 6, 2022
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)