Sourav Ganguly On World Cup 2023: वर्ल्ड कप के शेड्यूल का एलान होने के बाद इमोशनल हुए BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली, इस बात का है मलाल
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत की मेज़बानी में खेला जाएगा. बीते मंगलवार यानी 27 जून को आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के आधिकारिक शेड्यूल का एलान किया. वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाएगा. इस बीच वर्ल्ड कप से पहले बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बड़ी बात कही हैं.
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत की मेज़बानी में खेला जाएगा. बीते मंगलवार यानी 27 जून को आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के आधिकारिक शेड्यूल का एलान किया. वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाएगा. इस बीच वर्ल्ड कप से पहले बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बड़ी बात कही हैं. सौरव गांगुली ने कहा कि जब मैं बीसीसीआई अध्यक्ष था तब कोरोना की वजह से ऐसा नहीं हो सका था. सौरव गांगुली ने ट्विटर पर एक ट्वीट कर बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और पूरे बीसीसीआई स्टाफ को बधाई दी हैं. सौरव गांगुली ने ट्वीट में लिखा कि भारत में होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर उत्साहित हूं.. अध्यक्ष के रूप में कोरोना की वजह से मिस कर दिया था.. यह क्या ही नज़ारा होगा.. शानदार वेन्यू.. अच्छी तरह से बांटे गए हैं.. इतने सारे वेन्यू पर कोई भी देश गर्व नहीं कर सकता.. बीसीसीआई इसे दुनिया के लिए याद रखने वाला टूर्नामेंट बना देगा.. बीसीसीआई में सभी को बधाई, जय शाह, रोजर बिन्नी और अन्य सभी पदाधिकारी.. और स्टाफ.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)