RR vs PBKS, IPL 2024 65th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज 65वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. पंजाब किंग्स पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में लगभग क्वॉलिफाई कर चुकी है. इस मैदान पर ये इस सीजन का पहला मैच हैं. राजस्थान रॉयल्स ने गुवाहाटी को अपना दूसरा होम ग्राउंड बनाया है. राजस्थान रॉयल्स की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ का टिकट कटाने के लिए सिर्फ एक जीत की दरकार है. इस बीच राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 144 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स की तरफ से रियान पराग ने सबसे ज्यादा 48 रनों की शानदार पारी खेली. पंजाब किंग्स की ओर से हर्षल पटेल, सैम करन और राहुल चहर ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट झटके. पंजाब किंग्स की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 145 रन बनाने हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम को दूसरा बड़ा झटका लगा हैं. रिले रोसौव 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. पंजाब किंग्स की टीम का स्कोर 36/2.
Match 65. WICKET! 4.3: Rilee Rossouw 22(13) ct Yashasvi Jaiswal b Avesh Khan, Punjab Kings 36/2 https://t.co/IKSsmcpSsa #TATAIPL #IPL2024 #RRvPBKS
— IndianPremierLeague (@IPL) May 15, 2024
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)