Rohit Sharma Angry On Shubman Gill: मोहाली में रन आउट होने के बाद रोहित शर्मा हुए शुभमन गिल से नाराज, सलामी बल्लेबाज पर भड़के 'हिटमैन' (Watch Video)
टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जा रहा हैं. इस मुकाबले में दोनों टीमें मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेलने उतरी हैं. इस बीच मोहाली में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जा रहा हैं. इस मुकाबले में दोनों टीमें मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेलने उतरी हैं. इस बीच मोहाली में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 158 रन बनाई. टीम इंडिया को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 159 रन बनाने हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रहीं और दूसरी ही गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा रन आउट हो गए. इस दौरान वह अपने साथी खिलाड़ी शुभमन गिल पर काफी ज्यादा गुस्सा करते नजर आए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल रोहित शर्मा ने पारी की दूसरी गेंद पर सीधा शॉट खेला और वह एक रन के लिए दौड़े, लेकिन नॉनस्ट्राइकर एंड पर खड़े शुभमन गिल ने रोहित शर्मा को ना देखकर, वह गेंद की तरफ देखते रह गए. इतनी देर में रोहित शर्मा नॉनस्ट्राइकर एंड पर पहुंच गए थे. हालांकि रोहित शर्मा के शॉट खेलने के बाद शुभमन गिल ने रोहित शर्मा को रन लेने से मना किया, लेकिन रोहित शर्मा ने उसे नहीं देखा. रोहित अपने गुस्से पर काबू नहीं रख सके और उन्होंने लाइव मैच के दौरान शुभमन गिल को डांट दिया. शुभमन गिल इस दौरान रोहित शर्मा के कुछ कहते भी नजर आए, लेकिन रोहित शर्मा ने काफी गुस्से में मैदान से बाहर चले गए.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)