आज आईपीएल में डबल हेडर है. आईपीएल 2024 का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मैच चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में खेला जा रहा हैं. दिल्ली के लिए ऋषभ पंत लंबे समय के बाद मैदान में वापसी की हैं. इन दोनों ही टीमों का पिछले सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन रहा था. पंजाब पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर और दिल्ली 9वें नंबर पर रही थी. लेकिन अब दोनों ही टीमें वापसी के लिए तैयार हैं. इस बीच पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 174 रन बनाई. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से स्टार बल्लेबाज शाई होप ने सबसे ज्यादा 33 रनों की पारी खेली. पंजाब किंग्स की ओर से हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट लिए. पंजाब किंग्स की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 175 रन बनाने हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम को पहला बड़ा झटका लगा हैं. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. पंजाब किंग्स की टीम का स्कोर 34/1.
Match 2. WICKET! Over: 3.1 Shikhar Dhawan 22(16) b Ishant Sharma, Punjab Kings 34/1 https://t.co/ZhjY0W03bC #TATAIPL #IPL2024 #PBKSvDC
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2024
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)