आज 2023 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. बाबर आज़म की टीम के लिए यह मैच करो या मरो से कम नहीं है, क्योंकि अगर पाकिस्तान की टीम इस मैच में हार जाती है तो फिर वो वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी. ऐसे में सेमीफाइनल की उम्मीदों को कायम रखने के लिए पाकिस्तान को हर हाल में साउथ अफ्रीका को हराना होगा. वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के सामने पाकिस्तान टीम का रिकॉर्ड बेहद शानदार है. पिछले 24 सालों से वर्ल्ड कप के किसी भी फॉर्मेट में पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका से नहीं हारी है. आखिरी बार साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 1999 वर्ल्ड कप में हराया था. इस बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की पूरी टीम 46.4 ओवर में 270 रन बनाकर सिमट गई. पाकिस्तान की तरफ से सऊद शकील ने सबसे ज्यादा 52 रनों की शानदार पारी खेली. साउथ अफ्रीका की ओर से तबरेज़ शम्सी ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. साउथ अफ्रीका की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 270 रन बनाने हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को पांचवां बड़ा झटका लगा हैं. डेविड मिलर 29 रन बनाकर शाहीन अफरीदी का शिकार हुए. साउथ अफ्रीका की टीम का स्कोर 206/5.
Shaheen Shah Afridi strikes to break the partnership! Miller is out.#PAKvSA | #CWC23 | #IsBaarUsPaar pic.twitter.com/fEVtmYQWiR
— Grassroots Cricket (@grassrootscric) October 27, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)