2023 वर्ल्ड कप में आज 32 मुकाबला न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. सेमीफाइनल के लिहाज से यह मुकाबला काफी अहम है. लगातार दो मैच गवां चुकी न्यूजीलैंड की टीम अगर यह मुकाबला हारती है तो फिर सेमीफाइनल में जाने की उसकी उम्मीदों को करारा झटका लग सकता हैं. वहीं पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड की हार से काफी खुश होगी. शुरुआती चार मैच जीतने वाली न्यूजीलैंड पहले टीम इंडिया और फिर ऑस्ट्रेलिया से हारी. प्वाइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड की टीम 6 मैचों में 8 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है. अगर न्यूजीलैंड की टीम आज साउथ अफ्रीका को हरा देती है तो पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग नामुकिन हो जाएगा. वहीं न्यूजीलैंड का रास्ता काफी आसान हो जाएगा. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम 6 मैचों में पांच जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. इस बीच न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस बीच टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में चार विकेट खोकर 357 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की तरफ से रासी वान डर डुसेन ने सबसे ज्यादा 133 रनों की शानदार पारी खेली. न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके. न्यूजीलैंड की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 358 रन बनाने हैं.
Rassie - 133 (118).
De Kock - 114 (116)
Miller - 53 (30).
South Africa post mammoth 357/4 against New Zealand. Another firepower from Proteas! pic.twitter.com/tYHsoHuUT8
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 1, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)