ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज की शुरुआत 16 जून से हुआ हैं. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट एजबेस्टन में खेला जा रहा है. तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया हैं. इस बीच इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जिमी एंडरसन ने अपना 1,100वां फर्स्ट क्लास विकेट पूरा कर लिया हैं. एलेक्स केरी का विकेट लेते ही जिमी एंडरसन ने ये बड़ा कारनामा किया हैं. इससे पहले दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 311 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 393/8 के स्कोर पर घोषित की थी. इस लिहाज से इंग्लैंड की टीम 379 रन आगे है. इंग्लैंड के लिए जो रूट ने सबसे ज्यादा 118 रन बनाए. जॉनी बेयरस्टो ने 78 और जैक क्राउली ने 61 रन का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन ने चार और जोश हेजलवुड ने दो विकेट लिए. इससे पहले एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले गेंदबाजी करेगी. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने प्लेइंग इलेवन से मिचेल स्टार्क को बाहर कर दिया है. मिचेल स्टार्क की जगह पर पर जोश हेजलवुड को शामिल किया है.
Jimmy Anderson completed his 1,100th First Class wicket. pic.twitter.com/Q7cBmqfNMf
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 18, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)