IPL Auction 2023: आज लगेगा खिलाड़ियों का मेला, किस टीम के पर्स में है कितना पैसा; जानें कब और कहां देख सकेंगे लाइव ऑक्शन
IPL Auction 2023: आईपीएल ऑक्शन 2023 के लिए कोच्चि पूरी तरह से तैयार है. इस ऑक्शन का आयोजन आज दोपहर 2:30 बजे से होना है जिसमें 405 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी.
आईपीएल के आगामी सीजन के लिए आज कोच्चि में मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जा रहा है. इस ऑक्शन के लिए कोच्चि पूरी तरह से तैयार है. वहीं ऑक्शन में हिस्सा लेने के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजियों के प्रतिनिधि भी कोच्चि पहुंच चुके हैं. इस बार ऑक्शन में बेन स्टोक्स, सैम करन, जो रूट जैसे खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इस बार ऑक्शन के लिए 405 प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इनमें से 87 खिलाड़ियों का चयन होगा. कोच्चि में होने वाले आईपीएल ऑक्शन को फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा पर लाइव देख सकेंगे.
सनराइजर्स हैदराबाद के पास 10 प्लेयर्स को रिलीज करने के बाद सबसे ज्यादा 42.25 करोड़ रुपए की पर्स वैल्यू बाकी है. वहीं हैदराबाद के पास अभी 17 खिलाड़ियों की स्लॉट खाली है. जिसमें 13 भारतीय और 4 विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं. वहीं केकेआर के पर्स में सबसे कम पैसे हैं. केकेआर का पर्स वैल्यू आईपीएल ऑक्शन के लिए 7.05 करोड़ रुपये है. केकेआर में अभी 14 प्लेयर्स का स्लॉट खाली है. जिसमें 11 भारतीय और 3 विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)