India To 'Bharat': भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने की BCCI से मांग, कहा- इंडिया की जर्सी पर 'भारत' का नाम हो, देखें ट्वीट
जी-20 के लिए जिन नेताओं को प्रेसिडेंट का पत्र भेजा गया है, उनमें प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा है. इसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि मोदी सरकार देश का नाम इंडिया से बदलकर भारत कर सकती है. इस दौरान भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग को शायद इस बात की भनक पहली से थी की भविष्य में सरकार इंडिया का नाम बदलकर भारत कर सकती है. ऐसा फैंस का माना है.
India To 'Bharat': जी-20 के लिए जिन नेताओं को प्रेसिडेंट का पत्र भेजा गया है, उनमें प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा है. इसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि मोदी सरकार देश का नाम इंडिया से बदलकर भारत कर सकती है. इस दौरान भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग को शायद इस बात की भनक पहली से थी की भविष्य में सरकार इंडिया का नाम बदलकर भारत कर सकती है. ऐसा फैंस का माना है. क्योंकि सहवाग ने भारत बनाम पाकिस्तान के मैच के दौरान एक ट्वीट किया, ट्वीट में लिखा था,"बारिश के टाइम तो चाय पकोड़े रखते हैं यार. एशिया कप भी रख दिया. इस ट्वीट में सहवाग ने हैशटैग भारत बनाम पाकिस्तान लिखा था. यह भी पढ़ें: Indian Squad for ODI World Cup 2023: विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, केएल राहुल की वापसी, इस युवा खिलाड़ी को नहीं मिली जगह
हाला की सहवाग ने इस पर एक और ट्वीट किया और लिखा,"मेरा हमेशा से मानना रहा है कि नाम ऐसा होना चाहिए जो हममें गर्व पैदा करे. हम भारतीय हैं, इंडिया अंग्रेजों द्वारा दिया गया नाम है और हमारे मूल नाम 'भारत' को आधिकारिक तौर पर वापस पाने में काफी समय लग गया है. मैं आग्रह करता हूं कि बीसीसीआई. जय शाह यह सुनिश्चित करने के लिए कि इस विश्व कप में हमारे खिलाड़ियों के सीने पर भारत हो,'' इस पोस्ट के जरिए सहवाग ने मांग भारतीय टीम की जर्सी पर इंडिया की जगह भारत लिखने की मांग की. नीचे आप ट्वीट देख सकतें हैं.
देखें ट्वीट:
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)