टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टी20I सीरीज का पांचवां और निर्णायक मुकाबला आज सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा में खेला जा रहा हैं. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया को चौथे टी20I मुकाबले में शानदार जीत मिली हैं. वेस्टइंडीज की टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली हैं. यह मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो से कम नहीं है. क्योंकि अगर भारतीय टीम आज हार जाती है तो पांच मैचों की सीरीज गंवा देगी. इस बीच टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं. निर्णायक मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 165 रन बनाई. टीम इंडिया की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए. वेस्टइंडीज की ओर से रोमारियो शेफर्ड ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके. वेस्टइंडीज की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 166 रन बनाने हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को दूसरा बड़ा झटका लगा हैं. सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग/निकोलस पूरन 47 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. वेस्टइंडीज की टीम का स्कोर 119/2.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)