टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दो मैचों के टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच आज से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. आज मैच का दूसरा दिन हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 30 ओवरों में छह विकेट खोकर 86 रन बना लिए थे. दूसरे दिन का खेल शुरू होने पर श्रीलंका की पूरी टीम 35.4 ओवर में महज 109 रनों पर सिमट गई. श्रीलंका की तरफ से एंजेलो मैथ्यूज ने सबस ज्यादा 43 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. इससे पहले इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया हैं. टीम इंडिया ने पहली पारी में 59.1 ओवरों में 252 रन बनाकर पूरी टीम सिमट गई. टीम इंडिया की तरफ से युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 92 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 98 गेंदों में 10 चौकों और 4 छक्कों की बदौलद 92 रन जुटाए. श्रीलंका की ओर से लसिथ एम्बुलडेनिया और प्रवीण जयविक्रमा ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट झटके हैं.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)