India vs Pakistan Match Asia Cup 2022: भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया है. 148 रनों के टारगेट को भारतीय टीम ने 19.4 ओवर में हासिल कर लिया. हार्दिक पंड्या ने नवाज की गेंद पर छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई. भारतीय टीम की रोमांचक जीत पर पीएम मोदी ने भी बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा "टीम इंडिया ने आज एशिया कप 2022 के मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया. टीम ने शानदार कौशल और धैर्य का प्रदर्शन किया है. आपको जीत की बधाई."

ऐसी रही भारतीय पारी

भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने पहले ही ओवर में केएल राहुल का विकेट खो दिया था. इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टीम को 50 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. फिर कोहली और रोहित जल्दी-जल्दी आउट हो गए जिसके चलते भारत का स्कोर तीन विकेट परल 53 रन हो गया. यहां से सूर्या और जडेजा स्कोर को 89 रनों तक ले गए. उस स्कोर पर सूर्या के आउट होने के बाद हार्दिक क्रीज पर आए. दोनों ने 52 रन जोड़कर भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया. आखिरी ओवर मे ंसात रन बनाने थे लेकिन जडेजा नवाज का शिकार बन गए. फिर चौथी गेंद पर पंड्या ने छक्का लगाकर मैच समाप्त कर दिया.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)