Ravindra Jadeja Ball Tampering? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में जडेजा पर बॉल से छेड़छाड़ का आरोप, VIDEO वायरल
जडेजा से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो के जरिए माइकल वॉन और टिम पैन ने जडेजा की बॉलिंग पर सवाल खड़े किए हैं और गंभीर आरोप लगाए हैं.
Ravindra Jadeja Accused of Alleged Ball Tampering: नागपुर टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ पहली पारी में घातक गेंदबाजी करते हुए कुल 5 विकेट्स लिए. पहले दिन के खेल को लेकर सोशल मीडिया पर जडेजा से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो के जरिए माइकल वॉन और टिम पैन ने जडेजा की बॉलिंग पर सवाल खड़े किए हैं और गंभीर आरोप लगाए हैं.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने फॉक्स स्पोर्ट के ट्वीट को शेयर करते लिखा, 'वह अपनी स्पिनिंग फिंगर में क्या लगा रहे हैं ? ऐसा कभी नहीं देखा.'
ये स्पष्ट नहीं है कि जडेजा ने अपनी उंगलियों में क्या लगाया था. लेकिन फुटेज देखने से पता चलता है कि जडेजा ने अपनी उंगलियों को राहत देने के लिए शायद कोई Ointment (मरहम) लगया था.
ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ पहली पारी में जडेजा ने कुल 47 रन देकर पांच विकेट चटकाए. जडेजा ने टेस्ट करियर में 11वीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए हैं. पहले दिन के खेल की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के 177 रनों के जवाब में भारत ने स्टंप्स के समय तक एक विकेट पर 77 रन बना लिए थे.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)