IND vs AFG T20 Series 2024: टीम इंडिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम का हुआ ऐलान, इब्राहिम जादरान संभालेंगे कमान

टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच 11 जनवरी से 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. हालांकि अभी तक टीम इंडिया का ऐलान होना बाकी है. इब्राहिम जादरान को इस सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम का कप्तान बनाया गया हैं.

टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच 11 जनवरी से 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. हालांकि अभी तक टीम इंडिया का ऐलान होना बाकी है. इब्राहिम जादरान को इस सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम का कप्तान बनाया गया हैं. इन सबके अलावा मुजीब उर रहमान की टीम में एक बार फिर से वापसी हुई है. बता दें कि टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टी20 मुकाबला 14 जनवरी को ग्वालियर में होगा. वहीं, इस सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला 17 जनवरी को बैंगलोर में खेला जाना है.

अफगानिस्तान का स्क्वाड: इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नायब और राशिद खान.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\