Happy Birthday Lasith Malinga: 38 साल के हुए पूर्व श्रीलंकाई कप्तान लसिथ मलिंगा, यहां पढ़ें क्रिकेट के मैदान में बनाए गए उनके प्रमुख रिकॉर्ड
श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज और कप्तान लसिथ मलिंगा आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. मलिंगा का जन्म आज ही के दिन 28 अगस्त साल 1983 में श्रीलंका के गाले शहर में हुआ था. मलिंगा के नाम T20I क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने क्रिकेट के इस प्रारूप में 84 मैच खेलते हुए 83 इनिंग्स में 107 विकेट चटकाए हैं.
कोलंबो, 28 अगस्त: श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka National Cricket Team) के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज और कप्तान लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. मलिंगा का जन्म आज ही के दिन 28 अगस्त साल 1983 में श्रीलंका के गाले (Galle) शहर में हुआ था. मलिंगा के नाम T20I क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने क्रिकेट के इस प्रारूप में 84 मैच खेलते हुए 83 इनिंग्स में 107 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा उन्होंने श्रीलंका के लिए T20 वर्ल्ड कप में भी सर्वाधिक विकेट चटकाए हैं. मलिंगा के नाम क्रिकेट के सभी प्रारूप में पांच बार हैट्रिक लेने का कारनामा है. श्रीलंकाई टीम ने साल 2014 में भारत को सात विकेट से शिकस्त देते हुए पहली बार T20 वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा जमाया. मलिंगा भी इस टीम के सदस्य थे.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)