आज भी आईपीएल में डबल हेडर है. आईपीएल 2024 का पांचवां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. दोनों टीमें अच्छी शुरुआत के साथ अपने शुरुआती मैच को जीतने की कोशिश करेंगी. गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है. आईपीएल में अबतक दोनों टीमों के बीच 4 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीते हैं. हालांकि, अब दोनों टीमों के कप्तान बदल गए हैं. ऐसे में देखना होगा कि कौन से टीम किस पर भारी पड़ती है. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 168 रन बनाए. गुजरात टाइटंस की तरफ साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए. मुंबई इंडियंस की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. मुंबई इंडियंस की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 169 रन बनाने हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम को पहला बड़ा झटका लगा हैं. सलामी बल्लेबाज ईशान किशन 0 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. मुंबई इंडियंस की टीम का स्कोर 0/1.
FIRST OVER.
FIRST WICKET.
PARAMPARA NAHI TOOTNI CHAHIYE
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) March 24, 2024
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)