Arshdeep Singh Breaks Middle Stump Twice: अर्शदीप सिंह ने एक ही ओवर में दो बार तोड़ा स्टंप, मुंबई इंडियंस पर बरपाया कहर, देखें VIDEO
दरअसल, पंजाब किंग्स के युवा तेज गेंदबाज ने 20 ओवर में दो गेंदों पर दो बार मिडिल स्टंप तोड़ दिया हैं. आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 16 रन बनाने थे. मुंबई की ओर से क्रीज पर तिलक वर्मा और टिम डेविड मौजूद थे. इस ओवर की तीसरी गेंद पर अर्शदीप ने तिलक को क्लीन बोल्ड कर दिया.
इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का 31वां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस की टीम को 13 रनों से हरा दिया हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा हैं. दरअसल, पंजाब किंग्स के युवा तेज गेंदबाज ने 20 ओवर में दो गेंदों पर दो बार मिडिल स्टंप तोड़ दिया हैं. आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 16 रन बनाने थे. मुंबई की ओर से क्रीज पर तिलक वर्मा और टिम डेविड मौजूद थे. इस ओवर की तीसरी गेंद पर अर्शदीप ने तिलक को क्लीन बोल्ड कर दिया. अर्शदीप सिंह ने इस यॉर्कर गेंद पर मिडिल स्टंप बीच से तोड़ दिया. इसके बाद स्टंप बदला गया. चौथी गेंद पर अर्शदीप ने नेहल वढेरा को भी यॉर्कर फेंकी और फिर से मिडिल स्टंप बीच से तोड़ दिया. इसके बाद फिर से स्टंप बदला गया. इस तरह अर्शदीप ने आखिरी ओवर में सिर्फ दो रन खर्च किए और दो महत्वपूर्ण विकेट लिए.
2 In a Row! Arshdeep Singh 🔥#MIvsPBKS pic.twitter.com/oJDFGTZRAS
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)