Fact Check: सूरत की सड़क पर 'डायमंड' खोजते दिखें लोग, जानें वायरल वीडियो का सच

हीरे की नगरी गुजरात के सूरत जिले के वराछा क्षेत्र से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि मंदी के चलते एकक हरा व्यापारी ने सड़क पर हीरे फेंककर चला गया. इसकी खबर लगते ही लोग सड़क पर हेरा ढूढने के लिए निकल पड़े. कुछ लोगों को हीरा जरूर मिला. लेकिन वे सभी हीरे नकली निकले.

Viral Video: हीरे की नगरी गुजरात के सूरत जिले के वराछा क्षेत्र से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि मंदी के चलते एकक हरा व्यापारी ने सड़क पर हीरे फेंककर चला गया. इसकी खबर जब शहर के लोगों को लगी तो लोग दौड़े उस जगह पहुंचे, जहां पर व्यपारी द्वारा हीरे फेंके जाने को लेकर दावा किया जा रहा है. फिर क्या था कई लोग इस आस में हीरा ढूढने लगे कि कास उन्हें एक हीरा मिल जाए. हीरा ढूढने वालों में कुछ लोगों को हीरा मिल भी गए. जिसके बाद वे हाथ मलने लगे तो अब तो वे करोड़ पति बन जाएंगे. लेकिन जैसे ही हीरे की सच्चाई सामने आई तो सभी के होश उड़ गए. दरअसल ये सभी हीरे नकली थे. किसी ने जानबूझ कर इन नकली हीरों को सड़क पर फेंका था. वहीं हीरा पाने वाले लोग कुछ समय के लिए जरूर खुश दिखे. लेकिन जब उन्हें मालूम पड़ा कि हीरा नकली है तो वे यह कहते हुए निराश हो गये कि किसी ने उनके साथ मजाक किया है.

Video:

Video:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\