Viral Video: रिहायशी इलाके में घुसकर भालू ने मचाया उत्पात, जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे लोग

एक भालू का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक भालू रिहायशी इलाके में पहुंचकर जमकर न सिर्फ उत्पात मचाता है, बल्कि लोगों पर हमला भी कर देता है. ग्रिजली भालू को हमलावर होते देख वहां मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगते हैं.

Viral Video: पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के चलते जंगल कम होते जा रहे हैं, जिसके चलते भोजन की तलाश में कई बार जंगली जानवर (Wild Animals) रिहायशी इलाकों (Residential Area) में पहुंच जाते हैं. कई बार ये जानवर रिहायशी इलाके में दाखिल होकर लोगों पर हमला कर देते हैं. इसी कड़ी में एक भालू (Bear) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक भालू रिहायशी इलाके में पहुंचकर जमकर न सिर्फ उत्पात मचाता है, बल्कि लोगों पर हमला भी कर देता है. ग्रिजली भालू को हमलावर होते देख वहां मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगते हैं.

इस वीडियो को ट्विटर पर @TheFigen_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 228.8k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- सोच रहा था कि छत से कूदने के बाद क्या हुआ होगा, जबकि एक अन्य ने लिखा है कि यह हादसा किर्गिस्तान में हुआ था, जिस दौरान भालू ने एक शख्स पर हमला कर उसे खा लिया. यह भी पढ़ें: भालू के हाथ लगा वाइल्डलाइफ कैमरा, जानवर ने खींच ली अपनी सैकड़ों सेल्फी (See Viral Pics)

देखें वीडियो-

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\