VIDEO: अनोखी शादी! दूल्हे का नाम 'योगी' और दहेज में मिला 'बुलडोजर', लड़की के पिता ने दिया सरप्राइज गिफ्ट
हमीरपुर जिले में हुई एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बन गई है. यहा दूल्हे योगी को 'दहेज' में बुलडोजर दिया गया है. अब बुलडोजर के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर (Hamirpur) जिले में हुई एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बन गई है. यहा दूल्हे योगी को 'दहेज' में बुलडोजर दिया गया है. अब बुलडोजर के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं.
बेटी की शादी 15 दिसंबर को सौंखर निवासी नेवी में जॉब कर रहे योगेंद्र उर्फ योगी प्रजापति के साथ हुई है. लड़की के पिता ने बेटी को दहेज में कोई लग्जरी कार नहीं बल्कि बुलडोजर दिया है. 16 दिसंबर को जब बेटी बुलडोजर के साथ विदा हुई तो लोग देखते रह गए.
लड़की केपिता परशुराम प्रजापति का कहना है कि बेटी अभी यूपीएससी की तैयारी कर रही है. अगर नौकरी नहीं लगी तो, इससे रोजगार मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि कार देते तो खड़ी रहती, बुलडोजर से काम होगा तो बिटिया को इसका दाम मिलेगा.
वहीं योगेंद्र उर्फ योगी का कहना है कि वह नौकरी कर रहें हैं. शादी में उन्होंने दहेज न लेने का संकल्प था. उन्होंने किसी भी तरह की मांग नहीं की थी, लेकिन ससुर ने उन्हें बुलडोजर का सरप्राइज दिया है.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)