RRB NTPC CBT 2 Exam: वायरल हो रहे फर्जी नोटिस को लेकर रेल मंत्रालय ने किया आगाह, जानें पूरी सच्चाई

भारतीय रेलवे ने आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा को लेकर एक नोटिस जारी किया है. रेल मंत्रालय ने परीक्षा से जुड़े फर्जी नोटिस को लेकर कहा है कि ये नोटिस पूरी तरह फेक है. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर फर्जी नोटिस तजी से वायरल हो रहा है.

RRB NTPC CBT 2 Exam: भारतीय रेलवे ने आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा (RRB NTPC CBT 2 Exam) को लेकर एक नोटिस जारी किया है. रेल मंत्रालय ने  परीक्षा से जुड़े फर्जी नोटिस को लेकर कहा है कि ये नोटिस पूरी तरह फेक (Fake Notice) है. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर फर्जी नोटिस तजी से वायरल हो रहा है. रेलवे ने फिलहाल ऐसी कोई भी नोटिस नहीं जारी की है. रेलवे ने उम्मीदवारों को अगाह किया है कि फर्जी नोटिस पर भरोसा न करें. इस फेक नोटिस में लिखा है कि पे-लेवल 5, 3 और 2 पदों को लेकर सीबीटी-2 के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को 19, 20 मई और 14-16 जून, 2022 को परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा.

एनटीपीसी लेवल-4 और लेवल-6 के पदों के लिए सीबीटी-2 परीक्षा 9 मई और 10 मई 2022 को आयोजित होगी. आरआरबी लेवल-4 और लेवल-6 के उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर चेक कर कर सकते हैं. साथ ही आरआरबी ने सीबीटी-2 के लिए स्कोर कार्ड लिंक, मॉक टेस्ट लिंक व हेल्पडेस्क लिंक भी जारी कर दिया है. सीबीटी-2 के लिए एडमिट कार्ड भी परीक्षा के कुछ ही दिन पहले जारी किए जाएंगे. लेवल-2, लेवल-3 व लेवल-5 के पदों के लिए सीबीटी-2 का शेड्यूल समय पर जारी कर दिया जाएगा.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\