Social Viral: महाराष्ट्र के AI बसों के प्रचार में गड़बड़ी, तस्वीर में दिखाई UPSRTC की बस; देखें PHOTOS
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस की तरफ से AI से लैस स्मार्ट ई-बसों की घोषणा को लेकर जोर-शोर से प्रचार चल रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने पकड़ा है कि प्रचार में दिखाई गई बसें असल में यूपी की UPSRTC बसें हैं, न कि महाराष्ट्र की.
Social Viral: महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस की तरफ से AI से लैस स्मार्ट ई-बसों की घोषणा को लेकर जोर-शोर से प्रचार चल रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने पकड़ा है कि प्रचार में दिखाई गई बसें असल में यूपी की UPSRTC बसें हैं, न कि महाराष्ट्र की. अब इसे लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर महाराष्ट्र में अपनी बसें क्यों नहीं दिखाई गईं? कुछ लोग मजाक में कह रहे हैं कि यूपी की बस गलती से महाराष्ट्र पहुंच गई! दरअसल, अप्रैल 2025 में हुई एक मीटिंग में फडणवीस ने मॉडर्न AC बसों की बात कही थी, लेकिन AI या यूपी बसों का जिक्र नहीं था. ऐसा लगता है कि ये प्रचार में हेर-फेर हो सकता है.
एक्सपर्ट्स कहते हैं कि AI बसें मुमकिन हैं, लेकिन यूपी मॉडल का इस्तेमाल सवालों के घेरे में है. अब देखना ये है कि सरकार इस पर क्या जवाब देती है.
ये भी पढें: हरित ऊर्जा परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने की जरूरत: फडणवीस
महाराष्ट्र में UPSRTC बस का क्या काम?
'CM के प्रचार वाले पेड ट्वीट में मिस्टेक'
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)