Man Drags Traffic Cop on Car Bonnet: कार सवार ने बोनट पर बैठे पुलिसकर्मी को 500 मीटर तक घसीटा, ट्रैफिक नियम तोड़ने के बाद से चाकू किया वार
चालक ने पहले तो ट्रैफिक नियम तोड़े, फिर पुलिसकर्मियों को चकमा देकर वह भागने लगा. जब पुलिसकर्मी उसकी कार के सामने आया तो कार चालक ने पुलिसकर्मी पर चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद वह गाड़ी रोकने की बजाए भागने लगा.
Man Drags Traffic Cop on Car Bonnet Viral Video: नवी मुंबई (Navi Mumbai) के खारघर में ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बोनट पर घसीटने का मामला सामने आया है. यहां एक कार चालक ने पहले तो ट्रैफिक नियम तोड़े, फिर पुलिसकर्मियों को चकमा देकर वह भागने लगा. जब पुलिसकर्मी उसकी कार के सामने आया तो कार चालक ने पुलिसकर्मी पर चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद वह गाड़ी रोकने की बजाए भागने लगा. तभी पुलिस अधिकारी ने उसको रोकने के लिए कार के सामने आ गया. इसके बावजूद कार चालक ने ड्राइव करता रहा. पुलिसकर्मी कार की बोनट पर फंस गया था और कार चालक करीब आधा किलोमीटर तक ऐसे ही गाड़ी दौड़ता रहा और बोनट पर पुलिसवाला लटका रहा.नवी मुंबई पुलिस ने मामले की शिकायत ट्रैफिक यूनिट को भेज दी है.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)