Tamil Nadu: रथ उत्सव के दौरान बड़ा हादसा, करंट की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत
तमिलनाडु में वार्षिक रथ उत्सव के दौरान हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है.
तमिलनाडु: तंजावुर में वार्षिक रथ उत्सव के दौरान हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत हो गई है. घटना में कई लोगों के घायल होने की बात भी सामने आई है. घायलों को तंजावुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि मृतकों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया. तिरुचिरापल्ली मध्य क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक वी. बालकृष्णन ने बताया कि 15 लोग घायल हुए हैं. मामले में FIR दर्ज़ की गई है.
ये हादसा उस वक्त हुआ जब बुधवार तड़के रथ यात्रा निकाली जा रही थी. रथ यात्रा के दौरान आसपास के गांवों से कई श्रद्धालु आए हुए थे. पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रथ एक मोड़ से गुजर रहा था. इसी दौरान रथ पर खड़े लोग एक हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गए.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)