हर‍ियाणा के यमुनानगर में दशहरा कार्यक्रम के दौरान बड़ा हादसा हो गया. रावण दहन के दौरान लोगों पर रावण का पुतला गिर गया. हादसे में कुछ लोग घायल हो गए हैं. घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि रावण दहन के दौरान अचानक से पुतला वहां खड़े लोगों के ऊपर जा गिरा. इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है. मौके पर मौजूद पुल‍िस ने घायलों को फौरन अस्‍पताल पहुंचाया.

ANI के मुताब‍िक, व‍िजयादशमी पर देर शाम रावत के पुतले का दहन क‍िया गया. इसके साथ ही मेघनाद और कुंभकरण के पुतले को भी जलाया गया. इस दौरान मौके पर भारी संख्‍या में लोग मौजूद थे. अचानक से रावण का पुतला जलते हुए लोगों के ऊपर जा ग‍िरा. इसके चलते कई लोग जख्‍मी हो गए.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)