Jahangirpuri Violence: दिल्ली जहांगीरपुरी इलाके में भड़की हिंसा के बाद हिन्दू-मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग साथ आये हैं. इलाके में भाईचारा कायम रखने के लिए दोनों समुदाय के लोगों ने आज तिरंगा यात्रा निकाली. जिस तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर भाईचारे का पैगाम दिया. लोगों ने बताने की कोशिश किया कि हमें एक दूसरे से अलग ना किया जाए. हम दोनों समुदाय के लोग एक साथ मिलकर रहना चाहते हैं.
बता दें कि जहांगीरपुरी इलाके में 16 अप्रैल की शाम शोभायात्रा के दौरान बवाल हुआ और गोलियां चल गईं, जिसमें पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हुए. हालांकि बाद में पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी शुरू की और अब तक 25 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. हिंसा के बाद से ही इलाके में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है और भारी पुलिस बल भी तैनात किया है, इस कारण वहां रह रहे लोगों के व्यापार पर भी असर पड़ रहा रहा है. इन्ही सब को देखते हुए दोनो समुदायों लोगो ने भारेचारे का पैगाम देने के लिए यह तिरंगा यात्रा निकाली.
देखें वीडियो:
#WATCH दिल्ली: जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा के बाद आज दोनों समुदाय के लोगों ने मिलकर तिरंगा यात्रा निकाली। pic.twitter.com/HEI47UwY6o
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2022
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)