छत्तीसगढ़: बिलासपुर के सदर बाजार क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के दौरान दो गुटों में भिड़ंत हुई. दोनों गुटों ने तोड़फोड़ की. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में दुर्गा प्रतिमा और झांकी विसर्जन के दौरान दो पंडाल समितियों के बीच डीजे की गाड़ी आगे बढ़ाने को लेकर जमकर विवाद हो गया. इसी बात का रार इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर पथराव करना शुरू कर दिया और लाठी-डंडे लेकर के एक दूसरे को मारने लगे. विवाद के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
घटना आज शुक्रवार की सुबह की है. यहां मारपीट जमकर होने के दौरान पुलिस का दल बल मौका-ए-वारदात से नदारद नजर आए. अब ये वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है और सुर्खियां बटोरने लगा है. इसमें युवक लाठी-डंडा और रॉड लेकर तोड़फोड़ और पथराव करते दिख रहे हैं. भीड़ DJ और लाइट के साथ ही दूसरी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर रहे हैं. इस संबंध में शहर एडिशनल एसपी राजेंद्र कुमार जयसवाल ने बताया कि आज सुबह 6:00 बजे के करीब 2 समितियों के युवक आपस में मामूली विवाद को लेकर भिड़ गए और यहां गाड़ी आगे बढ़ाने को लेकर विवाद उपजा था.
#WATCH छत्तीसगढ़: बिलासपुर के सदर बाजार क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के दौरान दो गुटों में भिड़ंत हुई। दोनों गुटों ने तोड़फोड़ की। pic.twitter.com/imWtpEgXV5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 7, 2022
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)