Delhi: कल्याणपुरी में अतिक्रमण पर आज भी चला बुलडोजर, विरोध करने पहुंचे आप MLA कुलदीप कुमार, पुलिस ने हिरासत में लिया

दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में बुधवार को अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया. इस दौरान वहां विरोध करने आप विधायक कुलदीप कुमार पहुंचे, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इससे पहले दिल्ली सरकार ने तीनों निगमों से बुलडोजर चलाने पर रिपोर्ट मांगी है.

दिल्ली में लगातार चल रहे निगम के बुलडोजर के खिलाफ राजनीति ने तूल पकड़ा हुआ है. आज कल्याणपुरी इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया. इस दौरान वहां विरोध करने आप विधायक कुलदीप कुमार पहुंचे, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इससे पहले दिल्ली सरकार ने तीनों निगमों से बुलडोजर चलाने पर रिपोर्ट मांगी है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने विधायकों के साथ इसपर बैठक भी कर चुके हैं. दिल्ली सरकार ने तीनों निगमों से 1 अप्रैल से लेकर अब तक की रिपोर्ट मांगी है. सरकार ने कहा है कि तीनों निगम 1 अप्रैल से अभी तक का सारा डाटा दें. सरकार बुलडोजर के खिलाफ खड़ी होती नजर आ रही है. यही कारण है कि मुख्यमंत्री ने अपने विधायकों को निर्देश दिया है कि यदि इस दौरान जेल भी जाना पड़े तो डरना नहीं है.

दरअसल दिल्ली में नगर निगमों के बुलडोजर अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. इस कार्रवाई के दौरान बवाल भी होता हुआ नजर आया है, वहीं भाजपा, कांग्रेस और आप एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी लगा रही हैं.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\