VIDEO: गजबे है बिहार! पहले पुल फिर ट्रेन का इंजन और अब टावर ही उखाड़ ले गए चोर, पटना पुलिस भी हैरान
बिहार (Bihar) में चोर आजकल नये नये कारनामों को अंजाम दे रहे हैं. पहले पूरा का पूरा लोहे का पुल चोरी हो गया, इसके बाद ट्रेन का इंजन ही गायब कर दिया गया. अब पटना में चोरों ने मोबाइल टावर पर ही हाथ साफ कर दिया.
बिहार (Bihar) में चोर आजकल नये नये कारनामों को अंजाम दे रहे हैं. पहले पूरा का पूरा लोहे का पुल चोरी हो गया, इसके बाद ट्रेन का इंजन ही गायब कर दिया गया. अब पटना में चोरों ने मोबाइल टावर पर ही हाथ साफ कर दिया.
मामला पटना के गर्दनीबाग थाने के यारपुर राजपुताना इलाके का है. यहां एक मोबाइल टावर घर की छत पर लगाया गया था और कंपनी के कर्मी बन कर आये चोर उसे उखाड़ ले गए. मोबाइल टावर की कीमत करीब 19 लाख बताई जा रही है. मोबाइल टावर कर्मी ने अज्ञात के खिलाफ में मामला दर्ज करा दिया है.
पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पहले करीब 25 लोग आए और अपने आप को कंपनी का कर्मी बताया. उन लोगों के पास औजार व गैस कटर था. उन लोगों ने पूरे टावर को खोल लिया और उसे पिकअप वैन पर ले गए, हालांकि इस घटना की जानकारी कंपनी को भी नहीं थी.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)