Uttarakhand Rain: आसमानी आफत से नहीं मिलेगी राहत! IMD ने जारी किया भारी बारिश का रेड अलर्ट

मौसम विज्ञान की मानें तो उत्तराखंड में मानसूनी बारिश की आफत फिलहाल कम नहीं होने का नाम नहीं लेगी. प्रदेशभर में भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जिसे लेकर प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है. 

Uttarakhand Rain Red Alert: मौसम विभाग ने  13 से 14 जुलाई, 2023 के दौरान उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी वर्षा (204.4 मिमी से अधिक) होने का रेड अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड में मानसून की एंट्री के साथ ही भारी बारिश का दौर जारी है. जिससे राज्य में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. आलम ये है कि जगह-जगह पहाड़ियां दरक रही हैं जिससे लगातार भूस्खलन हो रहा है. कई शहरों और गांवों को जोड़ने वाले मार्ग बंद हो गए हैं और नदी-नाले उफान पर हैं.

 

 

प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश की तेज बौछार के साथ बिजली चमकने और तेज गर्जन की आशंका है. मौसम विभाग ने हिदायत देते हुए बारिश के दौरान पक्के घरों में रहने को कहा है. खुले स्थान पर मवेशियों और वाहनों को रखने से बचने की सलाह दी है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\