Joshimath Sinking Row: जोशीमठ के बाद अब कर्णप्रयाग में खतरे की दरार, कई घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त (Watch Video)
उत्तराखंड के चमोली में जोशीमठ से शुरू हुआ भू-धंसाव अब कर्णप्रयाग तक पहुंच गया है. जोशीमठ की तरह अब कर्णप्रयाग में भी लोगों के घरों में बड़ी-बड़ी खतरनाक दरारें पड़ रही हैं. कर्णप्रयाग नगर पालिका के बहुगुणा नगर में मौजूद करीब पचास घरों में दरार आई हैं.
उत्तराखंड के चमोली (Chamoli) में जोशीमठ (Joshimath) से शुरू हुआ भू-धंसाव अब कर्णप्रयाग तक पहुंच गया है. जोशीमठ की तरह अब कर्णप्रयाग (Karnaprayag) में भी लोगों के घरों में बड़ी-बड़ी खतरनाक दरारें पड़ रही हैं. कर्णप्रयाग नगर पालिका के बहुगुणा नगर में मौजूद करीब पचास घरों में दरार आई हैं. यहां भू-धंसाव के कारण इन घरों की दीवारे धीरे-धीरे दकरने लगी हैं. कर्णप्रयाग से कई वीडियो भी सामने आए हैं. वीडियो जोशीमठ जैसा ही है जहां घरों में बड़ी दरारें पड़ चुकी हैं.
कर्णप्रयाग के ये घर भी जोशीमठ की तरह कभी भी गिर सकते हैं. यहां भी लोगों की जान को खतरा है. प्रभावितों का कहना है कि यहां पर मंडी बनाने के लिए खुदाई की गई थी, जिसके बाद कई मकान हिल गए और अब मकान पूरी तरह से ध्वस्त होने की कगार पर हैं. कर्णप्रयाग की तरह उत्तराखंड के कई इलाकों पर यह खतरा मंडरा रहा है.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)